Front Desk Architects and Planners Forum
षट्खण्डागम के छह खण्ड - Printable Version

+- Front Desk Architects and Planners Forum (https://frontdesk.co.in/forum)
+-- Forum: जैन धर्मं और दर्शन Jain Dharm Aur Darshan (https://frontdesk.co.in/forum/forumdisplay.php?fid=169)
+--- Forum: Jainism (https://frontdesk.co.in/forum/forumdisplay.php?fid=119)
+--- Thread: षट्खण्डागम के छह खण्ड (/showthread.php?tid=3120)



षट्खण्डागम के छह खण्ड - Nidhi Ajmera - 06-15-2021

जिनागम को छह खण्ड के द्वारा विभक्त करके “षट्खण्डागम" इस सार्थक नाम को देकर सिद्धान्तसूत्ररूप से लिपिबद्ध किया था।

छह खण्डों के अलग-अलग नाम हैं।

  1. जीवस्थान, 
  2. क्षुद्रकबंध, 
  3. बन्धस्वामित्वविचय, 
  4. वेदनाखण्ड, 
  5. वर्गणाखण्ड 
  6. महाबंध 
उनमें छठे खण्ड को छोड़कर शेष पाँच खण्डों में छह हजार सूत्र हैं तथा छठे खण्ड (महाबंध) में तीस हजार सूत्र हैं ऐसा श्रुतावतार में कहा है ।


RE: षट्खण्डागम के छह खण्ड - Nidhi Ajmera - 06-15-2021

उसमें प्रथम खंड में दो हजार तीन सौ पिचहत्तर सूत्र हैं, द्वितीय खंड में पन्द्रह सौ चौरानवे सूत्र हैं, तृतीय खण्ड तीन सौ चौबिस सूत्र हैं, चतुर्थ खण्ड में पन्द्रह सौ पचीस सूत्र हैं और पंचम खण्ड में एक में हजार तेईस सूत्र हैं।