क्या आप जानते हैं इन 75 बहुत उपयोगी वेबसाइट के बारे में
#1

क्या आप जानते हैं इन 75 बहुत उपयोगी वेबसाइट के बारे में

1. speedtest.net
यह वेबसाइट आपकी इटरनेट गति को चेक करती है।
2. hunter.io
इस वेबसाइट की मदद से आप किसी की भी वेबसाइट का नाम डालकर उस वेबसाइट से जुड़े हुए सभी ईमेल एड्रेस निकल सकते हैं.
3. autodraw.com
इस वेबसाइट द्वारा आप खुले हाथ से चित्रकारी कर सकते हैं। और इसे मशीन लर्निंग द्वारा जादूई तरीके से सुन्दर चित्रों में परिवर्तित कर सकते हैं।
4. imgflip.com/memegenerator
इस वेबसाइट के ज़रिये आप रच्नात्मक मेम (meme) बना कर प्रसिद्ध हो सकते हैं
5. zerodha.com
इस वेबसाइट में आप स्टॉक ट्रेडिंग की बारीकियां सीख सकते हैं।
6. dictation.io
ये आपके ब्राउजर में ही एक सटीक और त्वरित आवाज पहचान के रूप में काम करता है।
7. reverse.photos एक फोटो अपलोड किजिए और आपको इस फोटो से मिलती जुलती अन्य सभी फोटोएं मिल जाएंगी।
8. unacademy.com
इससे आप कई तरह के कोर्स फ्री में सीख सकते हैं। ख़ास तौर पे यदि आप सिविल सर्विसेज के इच्छुक हैं तो ये वेबसाइट आपके बहुत काम आएगी.
9. codeacademy.com
इस वेबसाइट के जरिये आप कोडिग सीख सकते हैं – बड़ी ही आसानी से
10. manblunder.com
इस वेबसाइट में हिन्दू धर्म के बारे में बहुत अच्छी जानकारियाँ हैं. ख़ास तौर पे श्रीविद्या उपासकों के लिए ये बेहतरीन वेबसाइट है.
11. flaticon.com
ये आपको हर प्रकार के काम के लिए लाखों आइकंस उपलब्ध करवाता है।
12. jotti.org
ये किसी भी प्रकार की संदिग्ध फाइल या इमेल अटैचमेंट के अन्दर वायरस की जाँच करता है।
13. pinterest.com
इस के ज़रिये आप किसी भी तरह की फोटो ढूंढ सकते हैं और सेव कर सकते हैं या शेयर कर सकते हैं. ज़रूरत है सिर्फ सर्च वर्ड डालने की
14. unsplash.com
यह वेबसाइट आपको मुफ्त तस्वीरें डाउनलोड़ करने देती है।
15. videos.pexels.com
ये मुफ्त विडियोज की एक ऑनलाइन लाइब्रेरी है जिसे आप कहीं पर भी देख सकते है।
16. everytimezone.com
ये आपको विश्व की हर जगह का समय बताती है।
17. e.ggtimer.com
आपकी दैनिक आवश्यकताओं के लिए एक सरल ऑनलाइन टाइमर है ये वेबसाइट
18. quora.com इसमें आप किसी भी विषय के बारे में सवाल पूछ सकते हैं तथा अन्य यूज़र्स द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब पढ़ सकते हैं
19. scribd.com
यदि आपको किताबें पढने का शौक है तो इस वेबसाइट में आप थोडा भुगतान करके बहुत साड़ी किताबें पढ़ सकते हैं. आपको हर किताब खरीदने की ज़रूरत नहीं है.
20. fonts.google.com
इसमें बहुत सारे अच्छे अच्छे फाण्टस का संग्रहण है जिसे आप मुफ्त में बिना किसी रोक के इस्तेमाल कर सकते हैं।
21. snappa.com
इसमें आप अपनी कला का इस्तेमाल करके सोशल मीडिया के लिए तस्वीरें, बैनर, बुक कवर तथा कोई भी डिजाईन बना सकते हैं।
22. calligraphr.com
अपनी लिखावट को एक असली फाण्ट में बदलें।
23. metapicz.com
अपनी तस्वीरों के पीछे छुपे हुए डेटा का पता लगाइये।
24. youtube.com/webcam
इससे आप अपने आप को इंटरनेट पर लाइव दिखा सकते हैं।
25. remotedesktop.google.com
इससे आप कोई दूसरा कम्प्युटर दूर से ही चला सकते हैं मुझे पक्का पता है आप इस वेबसाइट का इस्तेमाल जरूर करेंगे।
26. homestyler.com
किसी भी 3डी डिजाइन में अपने घर को डिजाइन करें।
27. pdfescape.com
इससे आप अपनी पी.डी. एफ को तुरंत सम्पादित कर सकते हैं।
28. draw.io
चित्र तथा फ्लोचार्ट बनाने में मदद करता हैं।
29. wunderlist.com
किसी से भी विडियो चैट कर सकते हैं।
30. onlineocr.net
स्कैन की हुई पीडिफ में टेकस्ट का पता लगाता है।
31. wetransfer.com
बडी फाइलों को ऑनलाइन सांझा करने के लिए
32. fiverr.com
इस वेबसाइट पर अपना कोई भी ऑफिसियल काम सस्ते में करवा सकते हैं, जैसे वेबसाइट बनवाना, लेख लिखवाना, डिजाइनिंग इत्यादि. यदि आप काम करना चाहते हैं तो भी यह वेबसाइट आपके काम की है.
33. penzu.com
यह वेबसाइट आपकी ऑनलाइन डायरी की तरह काम करती है जिसमें आप अपनी दिनचर्या और भावनाएं लिख सकते हैं. ये पूरी तरह सेफ है और आपके सिवा इसको कोई नहीं पढ़ सकता।
34. evernote.com
इस के ज़रिये आप अपने दस्तावेजों और फाइल्स को अलग अलग फोल्डर में क्लाउड में रख सकते हैं और फ़ोन से भी बदलाव कर सकते हैं. साथ ही स्क्रीनशॉट भी खींच सकते हैं.
35. grammarly.com
अपने लेखन में वर्तनी, शैली और अन्य त्रुटी की जाँच करें
36. noteflight.com
इसमें आप खुद का संगीत लिख सकते हैं।
37. translate.google.com
इससे आप किन्हीं भी दो भाषाओं का आपस में अनुवाद कर सकते हैं
38. color.adobe.com
अपनी तस्वीरों से रंगों को बाहर निकालना।
39. canva.com
इससे आप सुन्दर ग्राफिक्स व प्रस्तुतियां बना सकते हैं।
40. midomi.com
जब आपकों किसी गाने का नाम जानना हो तो इस वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.
41. myactivity.google.com
गूगल पर सर्च की गई सारी खोजों को हटाने के लिए।
42. tinychat.com
कुछ ही सैकण्ड़ में एक निजी चेट कक्ष बना सकते है और प्राइवेट चेट (बातचीत) कर सकते हैं.
43. privnote.com
पाठ नोट्स बनाये जो पढ़ने के बाद अपने आप ही नष्ट हो जायेंगे।
44. ccleaner.com
आपके लैपटॉप और कंप्यूटर के अन्दर की बेकार फाइल्स को हटाके स्पीड अच्छी करता है
45. gtmetrix.com
अपनी वेबसाइट की कार्यक्षमता को देख सकते हैं।
46. builtwith.com
एक वेबसाइट की वेब होस्टंग कम्पनी, ईमेल प्रदाता का पता लगाने के लिए।
47. thesaurus.com
कठिन शब्दो का मतलब पता लगा सकते हैं।
48. seatguru.com
अपनी अगली उडान बुक करने से पहले इस वेबसाइट की सलाह लें।
49. mymaps.google.com
स्क्रिबल्स और पिन के साथ एक विशेष प्रकार का गूगल मानचित्र बनाइये।
50. neilpatel.com
यदि आप ब्लॉग्गिंग करते हैं या वेबसाइट चलते हैं तो SEO (सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन) से सम्बंधित हर जानकारी यहाँ पाएं।
51. typing.com
इस वेबसाइट पर आप टाइपिंग का अभ्यास कर सकते हैं।
52. todo.microsoft.com
काम करने के लिए एक खुबसुरत ऐप और टास्क मेनेजर
53. minutes.io
बैठकों के दौरान जल्दी से प्रभावी नोट्स बनाने के लिए।
54. ifttt.com
अपने सभी ऑनलाइन एकाउंट्स को एक साथ जोडिये।
55. screencast-o-matic.com
इस वेबसाइट के ज़रिये आप अपने लैपटॉप की स्क्रीन रिकॉर्ड कर सकते हैं और शेयर कर सकते हैं।
56. gist.github.com
अज्ञात व गुप्त लिखित नोट्स बनाइये।
57. powtoon.com
इससे आप मजेदार व्हाइटबोर्ड, एनीमेशन विडियोज और प्रेसेंटेशन बना सकते हैं।
58. clyp.it
बिना कोई खाता खोले अपनी आवाज रिकार्ड किजिये और शेयर कीजिये
59. goodreads.com
इस वेबसाइट में दुनिया भर की किताबों की सही समीक्षा की जाती है। यदि आप पढने लिखने के शौक़ीन हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए ही है.
60. spark.adobe.com
शानदार विडियों प्रस्तुतीयां बनाइये।
61. duolingo.com
अपनी मनपसंद भाषा को सीख सकते है।
62. khanacademy.org
इस वेबसाइट से आप किसी भी तरह की पढाई घर बैठे कर सकते हैं और कठिन चीज़ें विडियो द्वारा सीख सकते हैं.
63. pixton.com
अपने खुद के पात्रों के साथ अपनी खुद की काॅमिक स्ट्रिप्स बनायें
64. gravit.io
एक पूर्ण विशेषताओं वाला वेक्टर ड्राइंग टूल है जो हर जगह काम करता है।
65. vectr.com
वेक्टर ग्राफिक्स बना सकते हैं। और उन्हे सेव कर सकते है (सुरक्षित रख सकते हैं) किसी भी फॉर्मेट में
66. labnol.org
कंप्यूटर और मोबाइल के ज़रिये बहुत से क्लिष्ट कार्यों को सरलता से करने के बारे में विस्तार से बताता है
67. mathcha.io
गणित के सिंबल बना सकते हैं और शेयर कर सकते हैं. गणित पढने और पढ़ाने के लिए बहुत उपयोगी वेबसाइट है ।
68. instructables.com
इस वेबसाइट में धीरे धीरे बताया जाता है कि कुछ भी कैसे बनाते है।
69. flowgram.com
डेटा संचालित ग्राफिक्स, चार्ट व इन्फोग्राफिक्स बनायें।
70. marvelapp.com
इंटरक्टिव वायरफ्रेम्स का इस्तेमाल करें।
71. slide.ly
इस्टाग्राम के लिए बिजनेस कहानियां बनायें।
72. hivedesk.com
यदि आप दूर बैठे लोगों से अपने ऑफिस के काम करवाते हैं तो यह जानने के लिए कि वो काम के समय क्या कर रहे थे, यह बहुत अच्छी वेबसाइट है. इसमें उनकी स्क्रीन के शॉट रिकॉर्ड कर लिए जाते हैं और उन्होंने कितनी बार माउस या कीबोर्ड दबाया, सबका लेखा जोखा रहता है.
73. udemy.com
अच्छे कोर्सेज की पढाई डिटेल में कर सकते हैं और विशेषज्ञ बन सकते हैं।
74. wikihow.com
इस वेबसाइट पर आपको हर प्रकार के कार्य को करने के तरीके के बारे में तकनीकी और व्यक्तिगत जानकारी मिलेगी।
75. upwork.com
इस वेबसाइट के माध्यम से घर बैठे काम करके पैसा कमा सकते हैं।
Reply


Forum Jump:


Users browsing this thread: 1 Guest(s)