Demarcation of Ward in Nagar Nigam Jaipur Greater Map
#1

वार्डों के पुनर्गठन हेतु आपत्ति आमंत्रण सूचना
Notice of Invitation for Objections to the Reorganization of Wards

क्रमांक एफ 4 () अति.अ./सा.प्र./ननिज/वार्ड पुर्नगठन/2019/54      
दिनांक 8 दिसम्बर 2019



राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 (2009 का अधिनियम सं. 18) की धारा 9 एवं धारा 10 सहपठित राजस्थान नगरपालिका निर्वाचन नियम, 1994 के नियम 3 के अन्तर्गत एवं राज्य सरकार की अधिसूचना क्रमांक प. (ग) () गठन/श्रेणी/डीएलबी / 19/10476 दिनांक 18.10.2019 द्वारा प्रत्यायोजित शक्तियों का प्रयोग करते हुये मैं, विजय पाल सिंह नगर निगम, जयपुर ग्रेटर के लिए प्राधिकृत अधिकारी (आयुक्त नगर निगम जयपुर ग्रेटर) एतद् द्वारा सर्वसाधारण को सूचित करता हूं कि सलंग्न प्रपत्र "क" के अनुसार नगर निगम जयपुर ग्रेटर के वार्डों का पुर्नगठन एवं पुनःसीमांकन प्रस्तावित किया गया है।
In accordance with Section 9 and Section 10 of the Rajasthan Municipalities Act, 2009 (Act No. 18 of 2009), read with Rule 3 of the Rajasthan Municipal Election Rules, 1994, and Notification No. P. (G) () Establishment/Category/DLB/19/10476 dated 18.10.2019 issued by the State Government, I, Vijay Pal Singh, authorized officer (Commissioner, Municipal Corporation Jaipur Greater) for the Municipal Corporation Jaipur Greater, hereby inform the general public that the reorganization and re-delineation of wards of Municipal Corporation Jaipur Greater have been proposed using the powers delegated under the aforementioned provisions.

अतः मैं, विजय पाल सिंह आयुक्त नगर निगम, जयपुर ग्रेटर के लिए प्राधिकृत अधिकारी (आयुक्त नगर निगम जयपुर ग्रेटर) एतद् द्वारा जयपुर जिले के नगर निगम जयपुर ग्रेटर के प्रस्तावित 150 नवगठित वार्डो के उपरोक्त आदेश के प्रारूप का राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 9 एवं सपठित धारा 10 (उपधारा 4) मे प्रदत्त शक्तियों के अनुसार प्रकाशन करता हूं जो नगर निगम जयपुर की अधिकारिक वेब साइट- www.jaipurmc.org ; स्वायत्त शासन विभाग, राज, सरकार की अधिकारिक वेब साइट- Isg.urban.rajasthan.gov.in एवं नगर निगम जयपुर ग्रेटर मुख्यालय व समस्त जोन कार्यालयों के नोटिस बोर्ड पर चस्पा है तथा अधिसूचित करता हूं कि कोई भी व्यक्ति जारी अधिसूचना प्रारूप "क" का अवलोकन कर दिनांक 09.12.2019 से दिनांक 20.12.2019 तक कार्यालय समय समाप्ति तक प्रस्तावित वार्ड पुर्नगठन एवं पुनःसीमाकंन प्रारूप (प्रपत्र "क") पर आपत्तियां प्राधिकृत अधिकारी (आयुक्त, नगर निगम जयपुर ग्रेटर) के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकता है।  
Therefore, I, Vijay Pal Singh, Commissioner, Municipal Corporation Jaipur Greater, authorized officer (Commissioner, Municipal Corporation Jaipur Greater), hereby publish the format of the order under Section 9 and Sub-section 4 of Section 10 of the Rajasthan Municipalities Act, 2009, based on the powers granted, for the proposed 150 newly constituted wards in Jaipur district, as per the order, on the official website of Municipal Corporation Jaipur - www.jaipurmc.org; the official website of the Department of Local Self-Government, Rajasthan Government - Isg.urban.rajasthan.gov.in, and the notice boards of the headquarters and all zone offices of Municipal Corporation Jaipur Greater. I also notify that any person can submit objections to the proposed ward reorganization and redelineation format (Form "K") in the office of the authorized officer (Commissioner, Municipal Corporation Jaipur Greater) from the date 09.12.2019 to 20.12.2019 until the office hours end.

आपत्तियों के परिक्षण एवं निस्तारण उपरान्त प्रस्ताव राज्य सरकार को प्रेषित किया जायेगा जिसका अन्तिम रूप से अनुमोदन राज्य सरकार द्वारा किया जायेगा।
After the examination and resolution of objections, the proposal will be sent to the state government for approval, which will be finally approved by the state government.

संलग्न : प्रपत्र "क"


Ward No. 01  | Ward No. 02 | Ward No. 03 | Ward No. 04  | Ward No. 05 | Ward No. 06 |
Reply
#2

Ward No. 01  

कांजी रेस्टोरेन्ट नींदड रोड से पश्चिम की तरफ चलते हुये दाहिनी तरफ का संपूर्ण क्षेत्र सम्मिलित करते हुये रामेश्वर महादेव मन्दिर तक। रामेश्वर महादेव से उत्तर पश्चिम दिशा की तरफ चलते हुये सती के टीबे को शामिल करते हुये शमशान तिराहे को शामिल करते हुऐ। विद्याधर नगर विधानसभा सीमा तक, विधानसभा सीमा के सहारे सहारे चलते हुये दाहिनी तरफ के क्षेत्र को सम्मिलित करते हुये पूर्व की ओर चलते हुये मंशा माता मन्दिर तक। मंशा माता से दक्षिण पश्चिम की तर तरफ चलते हुये रूंडला प्रापर्टी सीकर रोड तक। यहाँ से पश्चिम की तरफ चलते हुये विवेकानन्द स्कूल तक। विवेकानन्द स्कूल से दक्षिण पश्चिम दिशा की ओर प्लाट नं. 51-ए बाबुलाल कनवाडीया के मकान तक। यहाँ से पहाड़ी के उपर से दक्षिण दिशा में काल्पनिक रेखा मानते हुये नीदड रोड कांजी
Ward population 11930 
Legislative Assembly area = विद्याधर नगर

Ward No. 02

रेस्टोरेन्ट तक का संपूर्ण दाहिना क्षेत्र जयरामपुरा रोड पर मातेशवरी मिष्ठान भण्डार से पश्चिम की तरफ चलते हुये नींदड घाटी से उत्तर पश्चिम की तरफ शमशान तिराहे होते विद्याधर नगर विधानसभा सीमा तक का संपूर्ण संपूर्ण क्षेत्र, यहाँ से सीकर रेलवे लाईन, धनबाग सीतावाडी फाटक तक का संपूर्ण बाया क्षेत्र सम्मिलित करते हुए बालाजी कॉलेज चौराहे तक। यहाँ से पूर्व की ओर चलते हुए प्रताप नगर बी विस्तार तिराहे तक। प्रताप नगर बी विस्तार तिराहे से उत्तर की तरफ चलते हुए लोहा मण्डी रोड गार्डन तक। लोहा मण्डी गार्डन से पूर्व की ओर चलते हुये आपणी दुकान किराना स्टोर तक। किराना स्टोर से उत्तर दिशा की ओर चलते हुए पवन परिधान व प्रशान्त रोड लाईन्स को सम्मिलित करते हुए पश्चिम का सम्पूर्ण क्षेत्र मातेश्वरी मिष्ठान तक ।
Ward population 11096
Legislative Assembly area = विद्याधर नगर



Ward No. 03

नींदड रोड मातेश्वरी मिष्ठान भण्डार से दक्षिण दिशा की ओर चलते हुए पवन परिधान तक का बायी तरफ का संपूर्ण क्षेत्र सम्मिलित करते हुए लोहा मण्डी रोड आपणी दुकान किराना स्टोर तक। आपणी दुकान से पूर्व की ओर 200 फीट बाईपास तक। 200 फीट बाईपास से उत्तर पूर्व की तरफ चलते हुए 14 नम्बर पुलिया डेयरी नम्बर 8406 को सम्मिलित करते हुए उत्तर दिशा की ओर सीकर रोड पर टोडी मोड रूडला प्रोपर्टीज तक। यहाँ से बाई तरफ का संपूर्ण क्षेत्र। लंडला प्रोपर्टीज से पश्चिम की तरफ चलते हुए विवेकानन्द स्कूल तक। विवेकानन्द स्कूल से प्लाट नं. 51 ए बाबूलाल कनवाडीया के मकान तक। यहाँ से पहाड़ी के ऊपर से दक्षिण दिशा काल्पनिक रेखा मानते हुए नींदड रोड कांजी रेस्टोरेन्ट तक। यहाँ से पूर्व की ओर मातेशवरी मिष्ठान भण्डार तक का संपूर्ण क्षेत्र।

Ward population 12110
Legislative Assembly area = विद्याधर नगर
Reply
#3

Ward no 04 

सीकर रोड टोडी मोड रूंडला प्रोपर्टीज से दक्षिण की तरफ चलते हुए 14 नम्बर पुलिया तक। यहाँ से उत्तर पूर्व की ओर 200 फीट बाईपास के सहारे-सहारे चलते हुए मिलन सिनेमा तक। मिलन सिनेमा से उत्तर की ओर चलते हुए डोलफिन स्कूल राधा गोविन्द विहार तिराहे तक। यहाँ से उत्तर-पूर्व दिशा मे बढारना तिराहा तक। यहाँ से उत्तर की ओर चलते हुये मंशा माता मन्दिर तक। मंशामाता मन्दिर से दक्षिण पश्चिम की ओर चलते हुए सीकर रोड रूंडला प्रोपर्टीज तक का संपूर्ण बाया क्षेत्र ।

Ward population 12097
Legislative Assembly area = विद्याधर नगर
Reply
#4

Ward no 05

वी.के.आई रोड नम्बर 17 एस.बी.आई ए.टी.एम. से दक्षिण दिशा की तरफ चलते हुए अमानीशाह नाला होते हुये विद्याधर विधानसभा सीमा क्षेत्र तक। अमानीशाह नाले से पूर्व की तरफ चलते हुए विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र को सम्मिलित करते हुए, 200 फीट बाईपास को क्रोस करते हुऐ मंशामाता मन्दिर तक। मंशामाता मन्दिर से दक्षिण की तरफ चलते हुए बढ़ारणा रोड बढ़ारणा तिराहे तक। यहाँ से पश्चिम की तरफ डोलफिन स्कूल राधा गोविन्द विहार तिराहे तक। यहाँ से दक्षिण पश्चिम दिशा की तरफ चलते हुए मिलन सिनेमा 200 फीट बाईपास तक। 200 फीट बाईपास से उत्तर-पूर्व की ओर चलते हुए बी.एस.एन. एल. चौराहे तक। बीएसएनएल चौराहे से दक्षिण पूर्वी दिशा की और चलते हुए वी. के.आई. रोड नं. 15 तक । वी.के.आई. रोड नं. 15 से पूर्व की ओर चलते हुए वी. के.आई रोड नं. 17 एस.बी.आई.ए.टी.एम. तक का सम्पूर्ण बाया क्षेत्र।

Ward population 12158
विद्याधर नगर

Ward no 06 
लोहा मण्डी रोड बागडा भवन के सामने 200 फीट बाईपास से पश्चिम दिशा की तरफ चलते हुए आपणी दुकान किराणा स्टोर होते हुए बाये तरफ का क्षेत्र सम्मिलित करते हुए लोहा मण्डी गार्डन तक। यहाँ से दक्षिण की ओर चलते हुए प्रताप नगर बी विस्तार तिराहा तक। यहाँ से दक्षिण दिशा में खेत तक। यहाँ से एच.टी. लाईन के नीचे-नीचे पूर्व दिशा की ओर चलते हुए 200 फीट बाईपास तक। वहां से उत्तर-पूर्व दिशा की तरफ चलते हुए संपूर्ण बायें क्षेत्र को सम्मिलित करते हुये बागड़ा भवन लोहा मण्डी रोड तक।

Ward population  10482
विद्याधर नगर
Reply


Forum Jump:


Users browsing this thread: 1 Guest(s)