षट्खण्डागम के छह खण्ड
#1

जिनागम को छह खण्ड के द्वारा विभक्त करके “षट्खण्डागम" इस सार्थक नाम को देकर सिद्धान्तसूत्ररूप से लिपिबद्ध किया था।

छह खण्डों के अलग-अलग नाम हैं।

  1. जीवस्थान, 
  2. क्षुद्रकबंध, 
  3. बन्धस्वामित्वविचय, 
  4. वेदनाखण्ड, 
  5. वर्गणाखण्ड 
  6. महाबंध 
उनमें छठे खण्ड को छोड़कर शेष पाँच खण्डों में छह हजार सूत्र हैं तथा छठे खण्ड (महाबंध) में तीस हजार सूत्र हैं ऐसा श्रुतावतार में कहा है ।
Reply


Messages In This Thread
षट्खण्डागम के छह खण्ड - by Nidhi Ajmera - 06-15-2021, 11:21 AM
RE: षट्खण्डागम के छह खण्ड - by Nidhi Ajmera - 06-15-2021, 11:24 AM

Forum Jump:


Users browsing this thread: 1 Guest(s)